Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी थाना क्षेत्र में एक युवक शादी का झांसा देकर किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, थाना पुलिस ने कहा तुम्हारी उम्र कम है कुछ नही होगा....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में पुलिस का रवैया इस कदर गिर गया है कि फरियादियों को न्याय मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक मामला पिपरी थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जिसमें एक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी से जबरन पुलिस ने डरा धमकाकर समझौता करा दिया है, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सांठगांठ बनाकर मोटी रकम में सौदा किया है, जिसके चलते थाना में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, पुलिस आरोपी युवक को बचाने के भरसक प्रयास में जुटी हुई है,  बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी का आरोप है कि थाना क्षेत्र के गांजा गांव का रहने वाला एक युवक उसे शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ दुष्कर्म किया है, शादी की बात कहने पर बिना बताए आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीड़ित किशोरी ने चौकी मखदुमपुर में किया आरोप है कि चौकी पुलिस ने आरोपी युवक से सांठगांठ करके उसे और उसके परिजनों को डरा धमका कर मामले में सुलह समझौता करा दिया, जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह थाना पिपरी आई वहां पर भी पुलिस के जिम्मेदारों ने उससे कहा कि तुम्हारी उम्र अभी कम है कोई कार्यवाही नहीं हो सकती है, पिपरी पुलिस के इस बयानबाजी से साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस कर्मियों की मानसिकता कितने स्तर की रह गई है, पीड़ित किशोरी ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments