रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में शनिवार को चरवा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार द्विवेदी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर निस्तारित कराया, समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायती पत्र को समाधान दिवस में दर्ज कराते हुए प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने तत्काल संबंधित स्थानीय लेखपालों को बुलाकर मौका मुआयना कराने के बाद मौके पर ही निस्तारित करा दिया, कुछ मामलों में संबंधित जिम्मेदारों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया ।
वहीं थाना प्रभारी की इस कार्यशैली को देखकर समाधान दिवस में आए फरियादी उनकी प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए, थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है पुलिस आम जनता की सेवक हैं और उनकी हर समस्या पुलिस की समस्या होनी चाहिए, थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जो भी मामले बाकी रह गए हैं उन्हें जल्दी संबंधितों के द्वारा निस्तारित कराया जाएगा, इस दौरान थाना पुलिसकर्मियों समेत स्थानीय लेखपाल मौजूद रहे ।
0 Comments