रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त तेवर अपनाते हुए जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में मिलावटी और अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट में यदि बिक्री की गयी, तो सम्बंधित की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि निरंतर इसका निरीक्षण कराते रहे तथा कार्यवाही करें, जिससे कि आमजन मानस को इसका शिकार नहीं होना पड़े। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भी चिन्हित दुकानें है, उसका डिटेल भी चेक करते रहने के लिए कहा है ताकि अवैध कारोबार न होने पाये। प्रर्वतन के कार्यों में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य संतोषजनक नहीं है और तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मिलावटी पदार्थ न मिले तथा जिनकी शराब के अवैध कार्यों में संलिप्तता नजर आ रही है, उनपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का असर दिखना चाहिए। इसी क्रम में समन्न की कार्यवाही कम करने के कारण आबकारी निरीक्षक श्री विजय कुमार शुक्ला, श्री शिर्वेन्द्र प्रताप सिंह व श्री सी0वी0 सिंह से से स्पष्टीकरण तलब किया तथा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली कम पाये जाने पर आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह, दिनेश यादव, प्रियंका मिश्रा, सुनीता ओझा को सचेत करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली न पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी को मानीटरिंग करते रहने के निर्देश दिये है। बैठक में एडीएम वित्त श्री एम0के0 सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सहित जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments