Ticker

6/recent/ticker-posts

अपात्रों को मिले प्रधानमंत्री आवास की शिकायत करने पर भड़के खंड विकास अधिकारी चायल, दिया जेल भेजवा देने की धमकी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद के विकास खंड चायल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में सरकार की मंशा के विपरीत भ्रष्टाचारी का आलम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, विकास खंड चायल अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो को लेकर भ्रष्टाचारी के मामले खुलकर सामने आते ही रहते हैं ।


किसी भी ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को विकास के मद में सही ढंग से नहीं कराया गया है, हाल ही में सिंहपुर ग्राम पंचायत से एक मामला खुलकर सामने आया है गांव के ही रहने वाले सूरज कुमार द्विवेदी ने कुछ दिन पहले आरटीआई के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का विवरण मांगा था, इसी सूचना के दौरान कई लोग अपात्र पाए गए थे जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी चायल से किया गया, कई महीनों तक जांच के नाम पर हीला हवाली बताकर मामले को खंड विकास अधिकारी ने टाल दिया, शनिवार को ब्लाक परिसर में कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर वह भड़क गए और शिकायतकर्ता को मानहानि के मुकदमा में जेल भिजवा देने की धमकी तक दे डाली, शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी पात्रों के खाते में आवास की राशि भेज दी गई है जबकि उससे पहले ही उसकी शिकायत की गई थी, वीडियो साहब मामले को दबाने में लगे हैं क्योंकि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई जाए तो खंड विकास अधिकारी समेत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान का भ्रष्टाचारी चेहरा जनपद में उजागर हो सकता है शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments