Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों की खबर से बौखलाया पूरामुफ्ती थाना का छलछंडी दरोगा, दे रहा जान से मरवा देने की धमकी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना कौशाम्बी से अलग होने के बाद काफी सुर्खियों में छाया हुआ है, इन दिनों थाना में तैनात एस आई गंगाराम सोनकर पूरी तरह से बेलगाम हो गया है, जबकि यह कौशाम्बी पुलिस से संबंधित एसआई है लेकिन पूरामुफ्ती थाना में जमा हुआ है, अंडर ट्रांसफर होने के बावजूद भी पूरामुफ्ती थाना से मोह भंग नहीं कर रहा हैं, हाल ही में पत्रकारों ने इसकी अवैध वसूली और क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की खबर प्रकाशित की थी जिससे बौखलाए दरोगा ने एक पत्रकार को थाने में बुलाकर गाली गलौज और जान से मारवा डालने की धमकियां दी है वही पत्रकार ने पूरे मामले की शिकायत नेशनल मीडिया क्लब, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, और विश्व पत्रकार महासंघ तक पहुंचा दी है जल्दी पत्रकारों के एक समूह एडीजी जोन प्रयागराज से मिलकर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करेगा, कि आखिर अंडर ट्रांसफर होने के बावजूद यह दरोगा थाना में क्यों जमा हुआ है, लोगों का आरोप है कि हल्का नंबर दो में इसके आतंक से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, सुबह से लेकर शाम तक एकमात्र अवैध वसूली और लोगों को डरा धमका कर पैसे की डिमांड करना इसकी आदतों में शुमार है, हल्का नंबर दो में जुआं, अवैध कच्ची शराब, स्प्रीट, गांजा, लगातार हो रही चोरियों में इजाफा हो रहा है वहीं विभागीय सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि उक्त एस आई थाना में आये फरियादियों को धमकाते हुए कहता है कि वह पीएसी का जवान था क्षेत्र की मां... रख देगा, ऐसा न जाने कितनी बार पब्लिक की मां... चुका हूं, ऐसे बेलगाम एस आई के कारनामों के चलते प्रयागराज पुलिस की छवि को धूमिल हो रही है लोगों ने एडीजी जोन प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments