ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में विद्युत विभाग का रवैया अपने कारनामों के लिए हमेशा जाना जाता है विद्युत विभाग के कर्मचारी न जाने क्यों पूरी तरह से बेलगाम और लापरवाह पाए जाते हैं, अक्सर उपभोक्ताओं का शोषण और उनका धनादोहन करना इनके पैशे में शुमार हो गया, ऐसा ही एक मामला मंदर गांव में स्थित विद्युत उपकेंद्र के जेई कपूर कृष्ण यादव का सामने आ रहा है, उपकेंद्र के जेई पर आरोप है कि बीते दिनों वह अवैध वसूली के चक्कर में कसेंदा गांव में स्थित जिओ टावर पर गये थे, जहां अपने लाइनमैन से कनेक्शन कटवा कर चले आए, जब इस बात की शिकायत लेकर टावर के जिओ कर्मचारी उपकेंद्र गए तो उन से जैई अवैध धन की मांग करने लगे, अवैध वसूली का विरोध करने पर उक्त जेई अपना रौब दिखाने लगे, साथ ही धमकी दिया कि मीटर सील तोड़ने का काम तुम लोगों द्वारा किया गया है, पैसा नही दोगे तो मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा, अगर एक हफ्ते के अंदर पैसा जमा नहीं किया तो कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ेगा, उक्त जेई की अवैध वसूली की धमकी का यह कोई नया मामला नहीं है लोगों का आरोप है कि जेई अपने दो तीन विद्युत कर्मचारियों के साथ घूम घूम कर अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं, वहीं जियो कर्मचारी का कहना है कि उसकी टावर साइट का एक भी रुपया बिल बकाया नहीं है, फिर भी जेई अवैध वसूली के चक्कर में कंपनी से प्रपंच रच रहा है, जेई की ऐसी कार्यशैली से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी व्याप्त हो रही है, लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments