ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में इन दिनों कांग्रेस कमेटी द्वारा "जय भारत महासंपर्क अभियान" श्रीमती प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, के दिशा निर्देश पर,, घर घर जन संपर्क किया जा रहा है जिसमे समाज के हर तबके के लोगों को छुने की कोशिश की जा रही है, इसी मुहिम में गुरुवार को शहर पश्चिमी विधानसभा के भगवतपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत बिहका उर्फ पूरामुफ्ती के ग्राम मीरापुर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क महाविहार गांव गांव गली गली कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की एक चौपाल लगाई गई, जिसमें ग्रामसभा की महिला एवं पुरुष सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए ।
चौपाल में ग्रामसभा की तमाम समस्याओं को उठाया गया, जिस पर राष्ट्रीय सचिव माननीय बीपी सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को गिनाते हुए बताया कि हमारी सरकार ने ही मनरेगा, खाद्य सुरक्षा बिल, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मिड डे मील, जैसी तमाम योजनाएं लाकर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया था, आज इस सरकार की वजह से छुट्टा जानवर खेतों को खराब कर रहे हैं, रात भर किसान जाकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है सड़कें खराब हो चुकी है लाइट 2 दिन तक नहीं आती हैं ।
इसी बीच उक्त चौपाल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव माननीय बीपी सिंह जी प्रदेश के प्रभारी गंगा पार एवं शहर पश्चिमी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जी, अनिल कुशवाहा, मंगली प्रसाद कुशवाहा, अफान असर, संदीप सरोज, राजेश तिवारी, मोहम्मद राशिद, सुजीत कुमार, कल्लू भारती, शिवचरण सिंह पटेल, अर्जुन पटेल, बंसीलाल सरोज, नफीस अहमद, राजेश कुशवाहा, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे ।
0 Comments