रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव के रहने वाले एक दंपत्ति आशा देवी प्रजाति और उसके पति ने स्थानीय थाना में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले दो व्यक्ति रात में चोरी से उसकी भैंस खोल कर ले जा रहे थे, आहट सुनकर जब वह जाग गए और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भैंसों को चोरी कर ले जा रहे व्यक्तियों ने उन्हें गाली गलौज और मारपीट कर घायल कर दिया, शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने उक्त चोरों को खदेड़ लिया और पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस हैं चोरों को पकड़कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया, सुबह होते ही पूरे मामले की लिखित शिकायत दंपत्ति ने स्थानीय थाना पिपरी में किया है, वहीं तहरीर देने के उपरांत कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है ना ही इस संबंध में कोई कार्यवाही किया है, पीड़ित दंपति ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments