Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं- जिलाधिकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा भुगतान, हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में बहादुरपुर, मऊआइमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को हिदायत देते हुए अगली बैठक तक इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी हिदायत दी है कि अगली बैठक तक यदि प्रगति अच्छी नहीं पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में धनूपुर, कोरांव तथा सोरांव स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से हण्डिया, फूलपुर में प्रगति खराब पाये जाने पर सीएससी हण्डिया के एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा फूलपुर के एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के चिन्हीकरण में कोरांव की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी कोरांव को चेतावनी देते हुए अगली बैठक तक इसमें सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है। टिटनेस तथा डिपथीरिया टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कौंधियारा और सैदाबाद स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा में जसरा, धनूपुर और सोरांव की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आशाओं के भुगतान में सोरांव, उरूवा, कौड़िहार तथा फूलपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईरिस्क प्रेग्नेंसी रजिस्टेªशन में हण्डिया, कौंधियारा और सोरांव की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा इस कार्य को देख रहे डिप्टी सीएमओ को प्रति सप्ताह प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। हेल्थ एवं वेल्नेंस सेंटर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रस्तावित 159 नये बनने वाले वेल्नेस सेंटर के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाये रखने तथा कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मेडिसिन किट की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के साथ-साथ पाॅजिटिव केसों का नियमित अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने अस्पतालों में पीकू बेड तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता पूर्ण रूप से बनाये रखने का निर्देश दिया है। सेनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराये जाने के साथ-साथ साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने माइग्रेशन एरिया में टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ब्लाकों तथा जिन शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की प्रगति कम है, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीम बनाकर अस्पतालों में कोविड बेड़ों की आॅडिट कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments