रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जिला इकाई महोबा के जिला अध्यक्ष रामबाबू यादव कानुन की अगुवाई मे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन दिया, जिसमे माग करते हुये कहा कि 2021 की जनगणना कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है सम्पूर्ण देश के समस्त प्रान्तों मे भिन्न भिन्न नामो से प्रचलित अन्य पिछड़ा वर्ग की लगभग 6700 प्रजातियों के रुप मे अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु. जाति वर्ग के लोग देश मे निवास करते है जिसमें अनुसार. जाति की गणना तो कि जाति है वही ओ. बी. सी. की जनगणना अलग अलग जाति की नहीं कराई जाती जिससे ओ. बी. सी. की जनगणना स्पष्ट नहीं हो पाती वही शिवपाल सिह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवप्रदेश सचिव यादव महा सभा ने कहा कि ओ. बी. सी. सही गणना का पता न चलने के कारण ओ. बी. सी. को बिकास हेतु कोई पर्याप्त बजट सरकार द्वारा नहीं बनाया जाता इस मोके पर नाथूराम यादव एडवोकेट जिला संरक्षक,, सुरेन्द्र यादव, रामचन्द्र, रामचन्द्र यादव, अरबिंद यादव, देवेंद्र सिह एड. रामकुमार यद्यपि एड. बीरुयादव दादा, हरी सिह यादव सहित दर्जनों यादव महा सभा के पदाधिकारी व सदस्य मोजूद रहे ।
0 Comments