ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जहां एक तरफ ईमानदार पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने में लगे हुए हैं और सरकार के दिशा निर्देश पर फरियादियों की हर समस्या का निदान हो उन्हें पुलिस का भरपूर सहयोग मिले इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी तरफ जनपद के थानों में तैनात कुछ बिगड़ैल और निकम्मे पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस की छवि शर्मसार और धूमिल हो जाती है, ऐसा ही एक मामला फिर निकलकर कौशाम्बी थाना से आ रहा है जहां पर तैनात गोविंद पंडित नाम का सिपाही पूरी तरह से बेलगाम और बिगड़ैल हो गया है, हाल ही में उक्त सिपाही का एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सिपाही गोविंद पंडित पत्रकार का नाम लेते हुए फरियादी को गालियां बक रहा है, इस वीडियो में सांप जाहिर हो रहा है कि वह अपने को फरियादी से कह रहा है मेरा नाम गोविंद पंडित है और अभी तुम्हारी... घुस जाऊंगा, यह सुनने के बाद जब फरियादी ने यह बात पत्रकार को बताने की बात कही तो उक्त सिपाही पत्रकार को भी लपेटे में लेता है और कहता है मेरे पास 50 पत्रकार हैं जो पत्रकार तेरे फेवर में आएगा उसकी भी... दूंगा, उसकी सारी पत्रकारिकता निकल जायेगी, इस वीडियो को सुनने से साफ जाहिर हो रहा है कि सिपाही कितना बेलगाम और बदतमीज किस्म का व्यक्ति है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिवराम सरोज नाम का व्यक्ति किसी फरियादी की पैरवी में पीड़ित साथ थाना कौशाम्बी में गया था, जैसे ही थाना के गेट पर पहुंचा उक्त सिपाही गोविंद पंडित ने डपट कर कहा कहां से आए हो बे, जब पीड़ित ने अपना परिचय और कारण बताया तो उक्त सिपाही आग बबूला हो गया और गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा, उसके साथ में आए व्यक्ति ने जब उसका वीडियो बनाना चाहा तो जबरन उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते हुए लॉकअप में बंद कर दिया, काफी देर जब पीड़ितों ने यह बात पत्रकारों तक पहुंचाने का नाम लिया तो वहां पर मौजूद एसआई हरकत में आए और उन्होंने दोनों व्यक्तियों को लॉकअप से निकाल कर बाहर कर दिया, फिर भी उक्त सिपाही का डंकारापन थमने का नाम नहीं लिया और उसने पत्रकार के नाम को भी उल्टा सीधा कह डाला, इसके बाद दोनों पीड़ितों को दबाव में लेकर प्रताड़ित करके उनके मोबाइल से वीडियो को डिलीट करा दिया, लेकिन उस वीडियो का एक अंश मोबाइल में रह गया जिससे उक्त सिपाही की सारी पोल पट्टी खुलकर सामने आ गई ।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त सिपाही गोविंद पंडित क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए भी जाना जाता है, अपने आप को थाना प्रभारी का कार्यखास बता कर ओवरलोड ट्रकों, ट्रैक्टरो से लेकर मादक पदार्थों के तश्तरों, विक्रेताओं और अवैध कच्ची शराब बनाने वालों तक ये अवैध वसूली करता है, उक्त सिपाही के आतंक से थाना क्षेत्र की जनता त्रस्त है थाना में आने जाने वाले फरियादियों को इस सिपाही की पहले प्रताड़ना झेलनी पड़ती है, सिपाही के कारनामों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि ऐसे सिपाही के होते हुए थाना में पीड़ितों को न्याय मिल पाना संभव नहीं है, लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर उक्त सिपाही पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments