Ticker

6/recent/ticker-posts

सिराथू क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों से सांठगांठ बनाकर अवैध आरा मशीन संचालक और लकड़ी माफिया कर रहे हरियाली को सफाचट...

रिपोर्ट-राहुल कुमार


कौशाम्बी : जनपद की धरती में एक ऐसा वन कर्मी है जिसने तीन दशक से लकड़ी माफियाओं और अवैध आरा मशीन संचालकों से सांठगांठ कर अवैध धनादोहन किया है, विभाग में अपनी मजबूत पैठ बना चुके इस वन कर्मी का विभाग ने गैर जनपद स्थानांतरण भी नहीं किया है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि समय-समय पर कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाए लेकिन यह वन कर्मी घूम घूम कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तीन दशक से नौकरी करने के बाद लकड़ी माफियाओं आरा मशीन संचालकों से सांठगांठ कर अवैध वसूली कर हरियाली नष्ट करने में लगा हुआ है, वन विभाग के इस कर्मी के संरक्षण में कोखराज क्षेत्र में आधा दर्जन अवैध आरा मशीनें बेखौफ तरीके से संचालित हो रही है, आरा मशीनों के संचालन में आला अधिकारियों द्वारा भी रोक नहीं लगाई जाती है इलाके में एक दर्जन लकड़ी माफिया इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन लेकर हरे फलदार पेड़ों को काटने के लिए प्रतिदिन निकल जाते हैं इन लकड़ी माफियाओं के साथ दर्जनों किराए के मजदूर भी होते हैं इलाके में प्रतिदिन फलदार हरे पेड़ को काटकर लकड़ी माफिया कई ट्रकों में लकड़ी लेकर आरा मशीनों में पहुंचा रहे हैं इस जिले के लकड़ी माफिया फलदार हरे पेड़ो को काट कर गैर जिलों में भी भेज रहे हैं अवैध लकड़ी के कटान का खेल सब कुछ बन विभाग के कर्मी के संरक्षण में हो रहा है वन विभाग का यह कर्मी अवैध वसूली से वन दरोगा और रेंजर को भी हिस्सा पहुंचा रहा है जिससे वन विभाग के कर्मी पर जिला प्रभागीय वनाधिकारी और कंजरवेटर ने भी तीन दशक में ठोस कार्यवाही नहीं किया है, जिससे इलाके में हरियाली नष्ट हो चुकी है बीते एक दशक से हरे पेड़ लगाने के नाम पर इस क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों का सरकारी बजट खर्च किया है लेकिन इलाके में हरियाली तैयार नहीं हो सकी है अवैध वसूली में लिप्त वन विभाग के इस कर्मी पर आखिर विभागीय अधिकारी क्यों मेहरबान है यह बड़ी जांच का विषय है हरियाली नष्ट करने में लगे विभागीय कर्मी के कारनामों को यदि विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो वन विभाग के कर्मी को कठोर दण्ड मिलना तय हैं ।

Post a Comment

0 Comments