Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज थाना क्षेत्र के सिरोही कछार से 11 बाइक, 6 कार, 44 हजार रुपए के साथ 14 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट-रहुल कुमार


कौशाम्बी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत निरीक्षक ज्ञान सिंह थाना कोखराज को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि सिहोरी ग्राम के पास बधा के निकट कछार में असमाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक रूप से जुआ खेला जा रहा है उक्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ रवाना होकर सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे लोगों पर हिकमत अमली एक बारगी दबिश दी जुआ खेल रहे अपराधियों द्वारा अपने को पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर करने लगे, पुलिस बल द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए मौके से जुआ खेल रहे 14 अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर माल फड़ रूपये नगद तथा उनके पास से जामा तलाशी के रूप में 3250 मौके से 11 अदद मोटर साइकिलें तथा 6 अदद मोटर कार बरामद किया गया, विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है, पकड़े गए जुआरियों में पारसनाथ पुत्र गुहर भारती निवासी बरईपुर थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज, संजय सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी सहसो थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज, अमित कुमार पुत्र सोनू कुमार निवासी लाल गोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज, विनोद कुमार पुत्र किशोरीलाल निवासी गौरा भरवारी थाना कोखराज कौशाम्बी, अमित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कुण्डा थाना कुण्डा प्रतापगढ़, मनोज कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी 20/2 कमला नगर थाना संतनगर नई दिल्ली, अली बक्स उर्फ अच्छे पुत्र नन्हे निवासी महगांव थाना चरवा, राजू सोनी पुत्र आदित्य सोनी निवासी मानिकपुर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़, नन्द किशोर पुत्र पारन लाल निवासी बिसारा थाना कोखराज, विपिन केसरवानी पुत्र कमलेश केसरवानी निवासी गौरा रोड भरवारी थाना कोखराज, रिंकू शुक्ला पुत्र स्वर्गीय हरिमोहन शुक्ला निवासी बिसारा थाना कोखराज, नत्थूलाल पुत्र जवाहरलाल निवासी मन्दर देह माफी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, आशुतोष सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी साहिबापुर भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़, नरेश यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी फूलपुर उर्फ जगापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज आदि का नाम शामिल है, माल फड़ 41000 रुपये नगद और जामा तलाशी के रूप में 3250 रूपया ग्यारह बाइक और 6 कार पुलिस ने बरामद किया है पुलिस का छापा पड़ने पर दर्जनों जुआरी मौके से भाग जाने में सफल रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments