रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
लखनऊ : यूपी में एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। इसमें कई नए चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले योगी मंत्रिमंडल में इस बार जितिन प्रसाद के मंत्री बनने की भी चर्चाएं हो रही हैं। शनिवार को कई संभावितों नाम सामने आए हैं, जिन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इनमें सबसे ऊपर नाम कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद का चल रहा है। इनके अलावा मेरठ से सोमेंद्र तोमर, फतेहपुर से कृष्णा पासवान, गाजियाबाद के दादरी से तेजपाल गुर्जर, निषाद पार्टी से संजय निषाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंजू सिवाच मोदीनगर और अपना दल से आशीष पटेल को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं कई बार हो चुकी हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कुछ दिनों पहले दिल्ली से लखनऊ लौटे थे तो मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई थीं। पार्टी सूत्रों का कहना था कि राज्यपाल के मनोनयन कोटे की चार एमएलसी सीटों पर नाम तय ना हो पाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार में विलंब हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन भी मौजूद थे। खबर है कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों के साथ ही जातीय गणित और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए सरकार और संगठन में कुछ लोगों को समायोजित किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों में कई नए और चौंकाने वाले चेहरे भी हो सकते हैं, जिनके जरिए भाजपा चुनावी संदेश देने का काम करेगी। इसमें उन जातियों को तरजीह मिलने की उम्मीद है, जिन्हें अभी प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।
0 Comments