रिपोर्ट- मनोज सोनी
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि विकास कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। औद्योगिक विभाग के कार्यों की समीक्षा में प्रधानमंत्री रोजगार श्रम योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग श्री अजय चैरसिया से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इसी तरह से बधुआ श्रमिकों के मामले में यथोचित कार्यवाही न किये जाने पर सहायक श्रमायुक्त को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीएम को हटाने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लगाये गये पौधों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने शेष बचे हुए नर्सरी पौधों को अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वितरित कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने फल, पुष्प, मसाला खेती की प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकल से लाभान्वित हुए लाभार्थिंयों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है, विद्युत विभाग से सम्पर्क स्थापित कर ऐसे विद्यालयों में विद्युुत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। साथ ही साथ उन्होंने बने हुए हेल्थ एवं बेल्नेस सेंटर को क्रियाशील किये जाने एवं निर्माणाधीन सेंटरों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ प्रभावित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि पानी घटने के बाद फैलने वाली बीमारियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बाढ़ राहत केन्द्रों में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर वहां रह रहे लोगो का स्वास्थ्य चेकअप कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments