Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री की सभा से वापस लौट रहा अधेड़ चलती बस से गिरा नीचे, लहुलुहान की स्थिति में जिला अस्पताल रेफर...

रिपोर्ट-इरशाद हुसैन


महोबा : जनपद के चरखारी में मुख्यमंत्री की सभा के बाद बस वाहन संख्या 49 से बाबू पुत्र दुर्जन कुशवाहा उम्र 55 वर्ष निवासी बम्होरी कला बस में पीछे की सीट मे बैठा था जैसे ही करहरा कला के समीप पहुंचे वही रोड पर बने बड़े बड़े ब्रेकर से बस जम्प करने लगी, परम्पराली पीछे की खिडकी खुली थी जम्प लेते ही बाबू चलती बस से सड़क मे गिर गया, बस से नीचे गिरने के बाद वह घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी लाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा प्रमथ उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया ।

Post a Comment

0 Comments