रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल नगर पंचायत के जिम्मेदारो की लापरवाही वार्ड नंबर पाँच में साफ देखने को मिलरह है जो कि इस महामारी के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वक्षता अभियान पर जोरदार तमाचा है, वार्ड नंबर पाँच के निवासी डॉक्टर उमाशंकर पांडेय ने जानकारी दिया कि उनके मोहल्ले से लगभग 120 मीटर लंबी सड़क है जो कि पूर्ण रूप से अभी कच्ची है और लगभग पूरे मोहल्ले के उसी रास्ते से आवागमन होता है, जिसमे बड़े बड़े गड्ढे भी है, जिसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत के जिम्मेदारों से किया गया, मौके पर संबंधित जिम्मेदार आकर सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया जो केवल आश्वासन बनकर रह गया, हद तो तब हुई जब इस बरसात के सीजन में पुरे नगर पंचायत का बदबूदार कूड़ा इसी सड़क को पाटने में इस्तमाल कियाजा रहा है।वह के रहने वाले लोग बदबू से परेशान है और बीमारी का शिकार हो रहे है ।
0 Comments