रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को 11 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों/प्रकरणों को निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग, जिलापूर्ति विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, बाट-नाप विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने विभागों से सम्बंधित अधिक से अधिक वादों/प्रकरणों को निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया हैै। जिलाधिकारी ने सभी अपर जिलाधिकारी, सभी अपर नगर मजिस्टेªटों, सभी उपजिलाधिकारियों, सभी तहसीलदारों एवं सभी नायब तहसीलदारों को भी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments