रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में रिश्तों का अनोखा संगम, जिसमें मुस्लिम परिवार जैसे ईद मनाते है वैसे रक्षाबंधन भी मनाते है। कौशाम्बी जनपद के सैयद सरावां ग्राम प्रधान पति असद हुसैन ने रक्षाबंधन के पवित्र पावन पर्व पर एक बार फिर प्रेम और सौहार्द एवं धर्म से परे रिश्ते के मायने को नया सन्देश दिया, दुनिया भर में नदियों के संगम के लिए जाना जाने वाला शहर ने आज गंगा जमनी तहजीब और भाई चारे प्रेम, का अनोखा सन्देश दिया, जब लोग धर्म के नाम पर बांटने की बात कर रहे हो, तो ऐसे समय में सैयद सरावां गाँव के मुस्लिम प्रधान पति और हिन्दू परिवार ने सब के लिए एक मिशाल पेश की। जिसमें हिंदू समुदाय की लड़कियों व महिलाओं से राखी बंधवाई, जिससे लोगों ने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं, साथ में हिन्दू मुस्लिम भाई एक साथ रहें, सभी त्योहारों को अच्छे से मना सके, जिसकी सुरूआत एक मुस्लिम प्रधान पति ने कर दिया है ।
0 Comments