Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय विधायक एवं नोडल अधिकारी द्वारा कुल 150 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में माननीय विधायक चायल श्री संजय गुप्ता एवं जनपद के नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में आयेजित शिक्षक सम्मान समारोह-2021 कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा माध्यमिक शिक्षा के 75 शिक्षकों एवं उच्च शिक्षा के 75 शिक्षकों, कुल 150 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, शिक्षक अपने आप में सम्माननीय हैं, शिक्षक की गरिमा व प्रतिष्ठा शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है उन्होने कहा कि शिक्षा का कोई ग्रेड नहीं होता, शिक्षक उम्र भर शिक्षा देने का कार्य करता है, आयु का कोई बन्धन नहीं होता, उन्होने कहा कि गुरू की महिमा शास्त्रों में भी बखानी गयी है, नोडल अधिकारी ने कहा कि गुरू को गोविन्द से भी बड़ा स्थान दिया गया है, उन्होने कहा कि प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार लगभग 17 हजार शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, यह एक अच्छी परम्परा की शुरूआत हुई है उन्होने कहा कि सम्मान का कोई मूल्य नहीं होता, इसकी एक अलग ही पहचान होती है, उन्होने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे निष्पक्ष होकर शिक्षा प्रदान करें, बादल की तरह सब पर समान रूप से वर्षा करें, सभी को समान रूप से शिक्षा प्रदान करें, उन्होंने छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि एक ऐसा नागरिक पैदा करें, जो अपने क्षेत्र, प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाय ।

Post a Comment

0 Comments