रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत मूरतगंज विकास खंड के उजिहनी खालसा गांव में बीते दिनों तेज मूसलाधार बारिश के चलते एक गरीब का घर गिर कर धराशाई हो गया, जिसमें गरीब का घरेलू उपयोग में आने वाला कई जरुरी सामान दबकर जमींदोज हो गए, बारिश में घर गिर जाने से गरीब अपने परिवार समेत बाहर छपरा डाल कर गुजर-बसर कर रहा है, परिवार के कुछ सदस्यों को चोटें भी आईं हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार चायल तहसील अंतर्गत मूरतगंज विकास खंड के उजिहनी खालसा गांव में बीते दिनों तेज मूसलाधार बारिश के चलते पन्ना लाल का घर गिर कर धराशाई हो गया, पन्नालाल ने बताया कि बीते दिनों हुई तेज बारिश के चलते उसका कच्चा मकान गिर कर धराशाई हो गया है, जिसमें घर का सारा समान मिट्टी में दबकर जमींदोज हो गया, अब उसे गुजर-बसर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वह पन्नी का छपरा डालकर अपने परिवार समेत बाहर रह रहा है, खाने पीने का सामान भी सब घर गिर जाने से बर्बाद हो गया है, आरोप है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं आया है ।
इससे पूर्व में कई बार गरीब ने प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम प्रधान, सचिव समेत जिम्मेदार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की, गरीब को आवास नहीं मिलने के कारण तेज बारिश में उसका कच्चा मकान गिर कर धराशाई हो गया, वहीं स्थानीय लेखपाल को सूचना देने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर आ कर छपरा में गुजर-बसर कर रहा है, गरीब ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा कर आपदा में मुआवजा और आवास मुहैया कराए जाने की मांग किया है ।
0 Comments