रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल सोमवार को एएमए ब्लड बैंक में कोविड-19 के टीकाकरण हेतु लगाये गये मेगा कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर टीकाकरण हेतु आये हुए लोगो से बातचीत करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि परिवार के जो भी लोग वैक्सीनेशन नहीं कराये हो, उनका भी वैक्सीनेशन आप सभी लोग अवश्य करवा लें। उन्होंने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद आधुनिकतम मशीनों के रख-रखाव तथा उनके कार्यों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, डाॅ0 एम0के0 मदनानी, डाॅ0 सुजीत सिंह, डाॅ0 शार्दूल सिंह, डाॅ0 अशोक अग्रवाल, डाॅ0 अनिल शुक्ला, डाॅ0 स्वतंत्र सिंह, डाॅ0 राजेश मौर्या, डाॅ0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 शिशू पाल सिंह, डाॅ0 आशुतोष गुप्ता, डाॅ0 युगांतर पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments