रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 सितम्बर, 2021 को ‘‘गरीब कल्याण दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जनसामान्य को जानकारी दी जायेगी साथ ही साथ कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों मे जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण, कोविड टीकाकरण, ऋण वितरण, कृषि संयंत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, उज्जवला-टू योजना के तहत गैस कनेक्शन, गांवों की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की व्यवस्था, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के कैम्प, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण सहित अन्य योजनाओं से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
0 Comments