Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों की बैठक सम्पन्न, कार्य में लापरवाही बरते जाने पर एडीओ सोरांव से स्पष्टीकरण तथा मेडिकल कालेज एवं छोटा बघाड़ा क्षेत्र के मलेरिया इंस्पेक्टर को लगायी कड़ी फटकार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में डेंगू एवं संचारी रोगो की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने क्षेत्र वाइज टीम का गठन कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की है। इसके अतिरिक्त फ्लाइंग स्काट की भी टीम का गठन किया गया है, जो क्षेत्रों में भ्रमण कर जांच करते रहेंगे। इसके लिए चेक लिस्ट तैयार की गयी है, जिसमें प्रत्येक मलेरिया इन्स्पेंटर, नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव आदि कन्ट्रोल रूम में रिपोर्ट देंगे। विशेषकर ध्यान आकर्षित कराया है कि कूलर, कंटेनर, गमले, हैण्डपाइप, खाली प्लाट, बेसमेंट, फ्रिज के अंदर कंटेनर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई के बारे में लोगो को जागरूक करते रहे। जिलाधिकारी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, साफ-सफाई तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाती रहे। जिलाधिकारी ने लोगो को डेंगू के लक्षण एवं बचाव तथा अन्य संचारी रोगो के नियंत्रण एवं बचाव के बारे में निरंतर जन जागरूकता के माध्यम से जागरूक करते रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज जिन क्षेत्रों में मिले है, उस घर को चिन्हित कर उसके आस-पास के क्षेत्रों में फागिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। इसी क्रम में उन्होंने मेडिकल कालेज तथा छोटा बघाड़ा क्षेत्र के मलेरिया इंस्पेक्टरों को कार्यों में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगायी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एडीओ सोरांव से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने जहां पर भी जिसके प्लाटों में खाली जगहों पर पानी इकट्ठा है, उस मकान मालिक को नोटिस तामिल कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से गोशालाओं तथा डेयरी फार्मो पर छिड़काव, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments