Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी छात्र सभा महानगर के लिए 31सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन, सभी सदस्यों में दिखा उत्साह...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा


प्रयागराज : जनपद में समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता और नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे सपा छात्र सभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ने 31 सदस्यों की कमेटी की घोषणा किया, शिवा केसरवानी, अज़ीम फारुकी, शशांक श्रीवास्तव, अखिलेश यादव और सैफ शेख को छात्र सभा का महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया, शहबाज़ हक़ को नगर महासचिव की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई, जय निषाद छात्र सभा के कोषाध्यक्ष नामित किए, अनुराग यादव शहर उत्तरी, राहुल निषाद शहर दक्षिणी तो क़ैस सिद्दीकी शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष बनाए गए, सचिन शुक्ला, अलंकर श्रीवास्तव, निर्मल कुमार, शनी यादव, सागर यादव, मनोज श्रीवास्तव, शहरयार महबूब, आसिम , शिवा बाग़ी, क़ासिम, अर्जुन यादल, सैफ, अनिकेत यादव को महानगर छात्र सभा का सचिव नामित किया गया, रजनीश मिश्र, अंकित वर्मा, विशाल यादव, शिवम यादव, अरशद को महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, अक्षय यादव को श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज इकाई का अध्यक्ष तो रोहित यादव को सीएमपी पी जी कॉलेज इकाई का अध्यक्ष बनाया गया, छात्र सभा महानगर के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयोंं को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया, कार्यक्रम में इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, विजय वैश्य, मोईन हबीबी, मोहम्मद ग़ौस, ओपी यादव, सबीहा मोहानी, सरिता यादव, मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद हामिद, एसपी यादव, पप्पू पासी, आकिब जावेद खाँ, आसिफ हुसैन, रोहित यादव, जयभारत यादव, जय सिंह यादव, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments