Ticker

6/recent/ticker-posts

सैय्यद सरावां चौकी प्रभारी पर महिला ने लगाया 35000 रिश्वत मांगने का आरोप, क्षेत्राधिकारी से शिकायत...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थानान्तर्गत सैयद सरावां चौकी के सैयद सरावां गाँव की रहने वाली विधवा गरीब महिला से चौकी के दरोगा पर 35000 रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, महिला का कहना है कि उक्त दरोगा पैसा न देने पर उसे जेल भेजने की धमकी दे रहा है, जिसके बाद पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी चायल को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।


आपको बता दें कि भुग्गन पुत्री गुलजार अहमद निवासी ग्राम सैयद सरावां गाँव में आम की बाग में झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर करती है, पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया है कि आम की बाग में एक आम के पेड़ से सटकर नीम का पेड़ है जो फलदार वृक्ष को नुकसान पहुंचा रहा है, जिसे बाग मालिक के कहने पर छटवा दिया गया, जैसे ही हल्का चौकी के दरोगा को पेड़ काटने की सूचना मिली, बिना समय गंवाये मौके पर पहुंच गये और पीड़िता को परेशान करने लगे, पीड़िता ने दरोगा से बार-बार कहा कि हमने बाग मालिक के कहने पर पेड़ छटवाया है, आप उनसे बात कर लीजिए, लेकिन दरोगा जी मुझ गरीब विधवा को परेशान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं, पीड़िता का आरोप है कि दरोगा जी आये दिन उसे परेशान और गाली-गलौज करते रहते हैं कहते हैं कि 35000 दो नहीं तुम्हें जेल भेज देंगे, पीड़िता ने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी चायल से लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

0 Comments