Ticker

6/recent/ticker-posts

नैनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट की घटना का हुआ खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने 48 घंटे के अंदर शातिर चोर को पकड़ कर किया सलाखों के पीछे...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में डीआईजी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को मिली बड़ी सफलता दो दिन पूर्व क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के शातिर चोर अनुज भारतीया पुत्र पप्पू भारतीया निवासी महुआरिया अरूण सोनकर पुत्र नरेश चंद्र सोनकर निवासी जैतिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस टीम ने कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व लूट के 11500 रुपये बरामद किये बताते चलें दोनों शातिर चोर घूरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जानें पूरा मामला, दो दिन पूर्व एग्रीकल्चर चौकी क्षेत्र से ऑटो में एक महिला अपने मां बाप से मिलकर ससुराल जा रही थी उसी दौरान सामने से पल्सर बाइक लेकर आ रहे चोर गिरोह के तीन शातिर चोर मौके का फायदा उठाते हुए पर्स लेकर फरार हो गए पीड़ित महिला ने पूरे मामले की जानकारी एग्रीकल्चर चौकी में पहुंचकर चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को दी पीड़िता ने कहा अपने मां बाप से पैसे लेकर ससुराल जा रही थी तभी रास्ते में हमारे साथ ऐसी घटना हुई पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह मुकदमा पंजीकृत कर के शातिर  चोरों की तलाश में जुट गए क्षेत्र में कई जगह लगातार छापेमारी के बाद आखिरकार सफलता हाथ लगी 48 घंटे के अंदर चोर गिरोह के शातिर दोनों चोर तक पुलिस के हाथ पहुंच गए जिन्हें दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया ।

Post a Comment

0 Comments