ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में रविवार को बेगम बाजार स्थित भगवतपुर मोड़ के समीप उज्जवल नर्सिंग होम का भव्य उद्घाटन नर्सिंग होम के संस्थापक डॉक्टर मोहम्मद सलीम द्वारा कराया गया, उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के कई नामचीन डॉक्टरों समेत स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया, उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये जनाब सगीर अहमद जी ने रिबन काटकर नर्सिंग होम का उद्घाटन किया ।
जिसके बाद डॉक्टर मोहम्मद सलीम ने वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि यह क्षेत्र का इकलौता नर्सिंग होम है जहां पर कई गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मुहैया कराई गई है, कई गंभीर रोगों में यहां पर इलाज सम्भव है, आस पास क्षेत्रों के मरीजों को दूर-दराज तक इलाज के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है और दिन दिन भर लाइने लगानी पड़ती है, लेकिन अब उज्जवल नर्सिंग होम में ऐसी तमाम सुविधाओं के हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही समय पर उनका इलाज भी संभव हो पाएगा ।
डॉक्टर सलीम ने बताया कि उज्जवल नर्सिंग होम में तत्वन ई क्लीनिक की सुविधा प्रारंभ की गई है, तत्वन ई क्लीनिक भारत की सबसे बड़ी ई कॉन्सल्ट क्लीनिक है जो भारत के अलावा बाहर के देशों में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं तत्वन के संस्थापक श्री आयुष मिश्रा जी हैं जो कि पुणे महाराष्ट्र में रहते हैं उनका सपना है कि गांव, देहात में जो मरीज बिना इलाज के रह जाते हैं उनको तत्वन ई क्लीनिक के माध्यम से दिखाया जाए, जिससे समय रहते उनका सही इलाज हो सके ।
इसी को देखते हुए हमने भगवतपुर मोड़ पर स्थित अपने उज्जवल नर्सिंग होम में तत्वन ई क्लीनिक के सेटअप से इलाज की सुविधा शुरू करा दी है जो मेरे द्वारा संचालित हो रही है आसपास के गांवों में जो मरीज शहर नहीं जा पाते वह उज्जवल नर्सिंग होम से बेहतर इलाज की सुविधा पा सकते हैं, इस कार्यक्रम के दौरान तस्लीम फातिमा उर्फ रूबी, डॉक्टर तौसीफ़ फातिमा ( डाक्टर डॉली ) वीर बहादुर, सचिन सिंह इत्यादि समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
0 Comments