रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में एक अय्यास बीवी ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे राम मगन पटेल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचकर बीते 12 सितंबर को राम मगन को मौत की नींद सुला दी थी, पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर राम मगन की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार कर लिया है ।
आपको बता दें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देह माफी गांव के समीप रेलवे क्रासिंग के पास शूटरों ने 12 सितंबर के दिन राम मगन पटेल को घर जाते वक्त गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, राम मगन पटेल की सरेराह हत्या हो जाने से क्षेत्रीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था क्षेत्र में हत्या हो जाने से हत्या का खुलासा करना और हत्यारों को ढूंढ पाना स्थानीय पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी थी, राम मगन पटेल की हत्या का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस ने सगे संबंधियों सहित दर्जन भर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसके दौरान पता चला की राम मगन पटेल की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी अय्यास बीवी ने अवैध संबंध में बाधक बन रहे राम मगन को आशिक के साथ मिलकर भाड़े के शूटर को हत्या करने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी थी, जिसका खुलासा करते हुए पूरामुफ्ती पुलिस ने हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है, पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में हत्या हो जाने के बाद स्थानीय पुलिस के हांथ पांव फूल आए थे जिसका खुलासा स्थानीय पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर करके राहत भरी सांस ली है, जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी राम मगन पटेल की बीवी रोमा देवी का उसके मायके के एक व्यक्ति से काफी समय से नाजायज संबंध चला आ रहा था जिसकी जानकारी होने पर राम मगन पटेल काफी विरोध किया करता था, प्रतिदिन विरोध करने से आजिज आकर रोमा और उसके प्रेमी ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के भाड़े के गुंडों को पांच लाख रुपए की सुपारी देकर राम मगन पटेल की हत्या करा दी थी ।
0 Comments