Ticker

6/recent/ticker-posts

रिवई गांव में हर वर्ष की भाति भादों की तेरस को जलविहार मेले का आयोजन किया गया...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन


महोबा : जनपद में चरखारी विकास खंड के रिवई गांव में हर वर्ष की भाति भादों की तेरस को जलविहार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी पांच मंदिरों के देवताओं को विमानों में सजा कर जलविहार कराने गांव की मंगल ताल ले जाया गया, जिसमें लगभग आधा दर्जन घोड़े वह बैंड बाजे सहित गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए सर्वप्रथम सभी मंदिरों से विमानों को गांव के गांधी चबूतरे पर लाया गया जहाँ सभी भगवान के बिताने को इत्र करके इसके बाद सभी जलविहार करने तालाब गए वापसी में नगर भ्रमण के पश्चात गांधी चबूतरे पर रखवाया गया जहां पर एक सप्ताह सास्क्रति कार्यक्रम रात्रिकालीन में होगा दिन में दंगल का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में राम जानकी मंदिर रिवई पुजारी बृजेश द्विवेदी, नरसिंह भगवान मंदिर पुजारी राम गोपाल तिवारी, कृष्ण गोपाल मंदिर पुजारी बाबूजी, शंकर जी मंदिर पुजारी अरबिंद पुजारी, सहित नगर के पांचों मंदिरों के पुजारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की ब्यवस्था ग्राम प्रधान श्रीपत पाल ने की, सभी गांव वालों ने प्रधान की सराहना की, प्रधान ने बताया कि रात्रि
कार्यक्रम कराये जायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments