रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाने के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में गुरुवार रात पति और ससुरालीजनों ने महिला की जमकर पिटाई किया, उसे मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया, उसके मासूम बच्चे को भी पीटा है, किसी तरह ससुरालियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने मायके पहुंचकर घटना की जाकनारी दी शुक्रवार को पीड़िता ने बेटे के साथ थाने जाकर तहरीर दे दिया है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि धूमनगंज थाना के नीमसराय मुंडेरा निवासी कृष्ण देव कुशवाहा रेलवे में नौकरी करते थे उन्होंने अपनी बेटी अर्चना कुशवाहा की शादी वर्ष 2014 में पिपरी थाना के अकबरपुर मिर्जापुर निवासी धर्मराज कुशवाहा के साथ की थी धर्मराज का एक पांच साल का बेटा है अर्चना का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज मिलने की बात कहते हुए प्रताड़ित करते थे, पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद ससुरालीजनों का सितम और बढ़ गया, पिता से पांच लाख रुपये लाने की मांग करने लगे, गुरुवार रात पति, सास और ननद मायके से रुपये लाने को कहने लगे, इनकार करने पर डंडे से उसकी पिटाई किया जिससे वह बेहोश हो गई, इस दौरान ससुरालीजन उस ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, मासूम बच्चे के रोने पर उसका दोनों हाथ पीछे बांध कर उसे भी पीटा गया है, होश में आने के बाद किसी तरह वह घर से भागी और मायके पहुंचकर घटना की जानकारी दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस से शिकायत किया है ।
0 Comments