Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीब का घर गिराकर दबंग विपक्षी बनवाना चाहते हैं रोड, विरोध करने पर दे रहे मारने पीटने की धमकी...

रिपोर्ट-सिमरन आर्या


प्रयागराज : जनपद में भागवत पुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अहमदपुर पावन कुछ दबंग एक गरीब का घर गिरा कर के बीच बीच रोड बनवाने का मंसूबा तैयार कर रहे हैं, पीड़ित की शिकायत के बाद भी इस मामले में ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है ना ही राजस्व का कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने आ रहा है ।


मिली जानकारी के अनुसार अहमदपुर पावन गांव निवासी योगेन्द्र कुमार का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग उसकी पुश्तैनी जमीन जो कि 20 सालों से उनके कब्जे में है जिस पर वह इन दिनों अपना कच्चा मकान गिरा कर पक्का मकान निर्माण करा रहा है, विपक्षी दबंग उसी निर्माणाधीन मकान को गिरा कर वहीं से रोड बनवाना चाहते हैं, जब पीड़ित गरीब ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे गाली गलौज करते हुए 112 नंबर डायल पुलिस के सामने ही उसका निर्माणाधीन मकान गिरा दिया, पीड़ित के अनुसार दबंगों ने दोबारा निर्माण कार्य कराने पर मारने पीटने की धमकी दिया है, आरोप है कि 112 नंबर डायल पुलिस मूकदर्शक बनकर सारा मामला देखती रही और गरीब पीड़ित को ही डांट डपट कर दबे पांव पर चली गई, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से लेकर राजस्व के जिम्मेदारों तक किया है लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने कोई कार्यवाही नहीं किया है । 

Post a Comment

0 Comments