रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद प्रयागराज में 5 सितंबर, 2021।शहर पश्चिमी की बेटियां कैसे जाएंगी स्कूल क्योंकि 2017 में सड़कों की दयनीय दशा थी यह देखकर मुझे बड़ा दर्द होता था आज शहर पश्चिमी में सड़कों की जाल बिछ गई है, और अब बेटियां अपने संसाधनों द्वारा आसानी से विद्यालयों में जा रही हैं यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिक्षक दिवस पर संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपलगांव में आयोजित अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहीं। श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के विकास में माता-पिता के बाद अध्यापकों की बड़ी जिम्मेदारी होती है सही मायने में बच्चों के विकास में भारतीय संस्कृति व संस्कार की शिक्षा देने का कार्य माता पिता के बाद अध्यापक का होता है, अगर शिक्षा सबको साथ लेकर चलने वाली होगी तो उसकी बुनियाद मजबूत होगी।हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और विकास पर होगी तो निश्चित तौर से भारत आगे बढ़ेगा। 40 साल से अपराध की दुनिया शहर पश्चिमी के लोगों ने देखा है जमीन कब्जा कर लो, हर पार्टी का आदमी यही कार्य कर रहा था। गुंडई चरम सीमा पर थी। उत्तर प्रदेश में शहर पश्चिमी अपराध की निशानी बनी हुई थी।चार सालों में शहर पश्चिमी की पहचान विकास बन गया है।मैं आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक चुना गया मंत्री बना आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं शहर पश्चिमी का विधायक हूं,तो आप लोगों से भी कहता हूं बच्चों से भी कहता हूँ कि शहर पश्चिमी के विद्यालय का पढ़ने वाला छात्र हूं गर्व से कहो। अध्यापकों के सम्मान में नारियल गीता के साथ फूल और कुरान भी दी गई। सबको साथ लेकर चलने का भाजपा का ही संकल्प है।श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विकासखंड भगवतपुर में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं उत्कृष्ट शिक्षक और पूरा छात्र रहे लोगों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह ने कहा 1985 में पीपल गांव प्राइमरी स्कूल में अध्ययन करने वाले पूरा छात्र राम विशाल पाल जो शिक्षक बने तथा किशन गुप्ता, कान्हा गुप्ता, भारत लाल पाल, हरि सिंह यादव रामानंद पाल पूर्व प्रधान पीपल गांव को सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। शिक्षक दिवस के अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक सलमान हुसैन,वीरेंद्र त्रिपाठी, गीता निगम, जयंती देवी, पद्मावती गुप्ता,नसरीन तलक एवं उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से रितु मिश्रा,भारतीय शर्मा, पंकजा ठाकुर, नाइला इकबाल, अवंतिका को शाल व नारियल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल में बच्चों को पुष्प गुच्छ देकर मनोबल बढ़ाया।प्रोत्साहित किया आप सब अपने गुरु के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र व समाज के रचनात्मक कार्यो अपना योगदान दे।जिससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो, भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्व0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रवीण कुमार त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौरव रंजन श्रीवास्तव उप नगर आयुक्त नगर निगम, ओम प्रकाश मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज,अखिलेश मिश्रा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मसूद अहमद, राजेंद्र कनौजिया, अखिलेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, राजू राय, संजय श्रीवास्तव राम लोचन साहू, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी एवं विधानसभा के लगभग 600 अध्यापक व अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग लिया, कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
0 Comments