Ticker

6/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, कलमकार को दबाने की नापाक कोशिश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में इतिहास गवाह रहा है जब भी कोई पत्रकार किसी बड़े नेता के खिलाफ कोई खबर लिखता है तो उसे हमेशा अपने ऊपर होने वाले आरोपों का खतरा बना रहता है लेकिन कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो यह सब बिना सोचे लिखते हैं और वह निर्भीक पत्रकारिता की श्रेणी में रहते हैं, आज ऐसा ही घटना कौशांबी से देखने को मिली कौशांबी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है जहां से उन्हों ने राजनीति का सफर शुरू किया, कुछ दिनों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ खबरें चल रही थी जिसके चलते राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई, डिप्टी सीएम विवादों में घिरते नजर आ रहे थे चुंकि इन पर आरोप बहुत बड़ा है, इनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित रखा गया है जिसका अंतिम फैसला 4 सितंबर को सुनाया जाएगा, पिछले दिनों प्रयागराज के निवासी दिवाकर त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया था की डिप्टी सीएम ने कौशाम्बी में एक पेट्रोल पंप अपने नाम करवाया है जिसकी शैक्षिक योग्यता का मानक गलत लगा कर पेट्रोल पंप अपने नाम करवाया है इसी खबर को हिंदी खबर के पत्रकार अमरनाथ झा ने प्राथमिकता से चलाई थी और इस खबर से आम जनता को समय-समय पर अपडेट देते रहे हैं, अमरनाथ झा ने दो दिन पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली वाले आवास की खबर चलाई थी जिन्होंने अपनी खबर में प्राथमिकता दी थी की बड़े-बड़े नेताओं का भी राष्ट्रपति मार्ग पर आवास नहीं ले पाए हैं लेकिन डिप्टी सीएम का शानदार बंगला बना हुआ है इसी खबर से आहत होकर प्रयागराज के वरुण केशरवानी जो भाजपा के महामंत्री पद पर कार्यरत हैं ने कर्नलगंज थाना में झूठी खबर चलाने का आरोप के तौर पर एनसीआर दर्ज कराई है और उन्होंने बताया है कि इससे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की छवि धूमिल हुई है, अगर किसी घटना की खबर पत्रकार चलाता है और उस पर एफआईआर दर्ज कर उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है तो सच आम जनता तक कैसे पहुंच पाएगा, वास्तव में यह घटना भारत के चौथे स्तंभ के ऊपर एक बार फिर प्रहार करने की कोशिश की गई है अगर सच्चाई को आम जनता तक लाना गलत है तो पत्रकारिता की स्वतंत्रता को आर्टिकल 19 क को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए, वही पत्रकार पर एक छूट भैया नेता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे से पत्रकार संघ के पत्रकारों में आक्रोश जाग रहा है वह जल्द ही संगठित होकर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन मंडल आयुक्त प्रयागराज को सौंपेंगे, साथ ही शिकायत दर्ज कराने वाले नेता के खिलाफ उसकी अवैध कमाई और टैक्स चोरी जैसे तमाम मामलों को उजागर भी करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments