Ticker

6/recent/ticker-posts

इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर घर के सदस्यों ने डॉक्टरों पर लगायी लापरवाही करने का आरोप, पिपरी थाना क्षेत्र के आदित्य हॉस्पिटल का मामला...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद में चायल चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहीपर मजरा शेखपुर रसूलपुर निवासी धर्मराज पुत्र ज्ञान सिंह की बहन  संजना की  शादी 3 वर्ष पूर्व पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मीरापुर सदर प्रयागराज में हुई थी ।बहन को जब  प्रसव पीड़ा हुआ तो पीड़ित के भाई ने पिपरी थाना क्षेत्र में संचालित  आदित्य हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर में रविवार को 11 बजे अपनी बहन को भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने कहा की पीड़िता को ब्लड की कमी है  ब्लड चढ़ाया जाना बहुत जरूरी है नहीं तो महिला की जान जा सकती है  पीड़ित परिवार से डॉक्टरों ने कहा की आप तत्काल 7000 रुपये पैसे की व्यवस्था करो हम ब्लड की व्यवस्था करते हैं पीड़िता का भाई धर्मराज आनन-फानन में पैसे की व्यवस्था कर डॉक्टरं को दिया  और डॉक्टरो ने 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करके ब्लड को चढ़ाना शुरू कर दिया ब्लड चढ़ाते समय अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी तभी डॉक्टरों कहा इन्हे तत्काल इलाहाबाद ले जाओ इनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई है इनको तुरंत प्रयागराज लेकर जाओ अब हम कुछ नही कर सकते पीड़िता का भाई इलाज न करने और प्रयागराज रेफर करने का विरोध किया तो वहा पर मौजूद डॉक्टरों ने जबरन महिला को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया तो धर्मराज ने तत्काल  प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल में अपनी बहन को दिखाया तो डॉक्टरों ने बताया की संजना की कुछ घंटे पहले ही मौत हो गई है परिवार वाले लोगो ने डॉक्टरों के ऊपर आरोप लगाते हुए आज पिपरी थाने में लिखित तहरीर देते हुए कहा कि यदि समय रहते इन्होंने हमको जवाब दे दिया होता तो हम किसी दूसरे हॉस्पिटल में इलाज करवा लेते लेकिन इन्होंने पैसे के लालच में हमको हॉस्पिटल में उलझाए रखा, जिससे हम समय से किसी दूसरे अस्पताल नही पहुच सके और हमारी बहन की मौत हो गयी।इस प्रकार झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की जान चली गई, परिवार वालो ने आज पिपरी थाने में लिखित तहरीर देते हुए लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जानकारी के मुताबिक इस हॉस्पिटल में चायल ब्लाक की आशाओ से भी काफी साठ गाठ रहती है, और वो प्रसव पीड़ितों से मोटी रकम लेकर इसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाती है।कुछ महीने पहले भी चरवा निवासी मालती देवी की इसी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी ।

Post a Comment

0 Comments