रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना के पुलिस कर्मी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं एक मामला पुराना नहीं होता दूसरा नया मामला सामने आ जाता है इन दिनों चरवा थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी सैय्यद सरावां पूरी तरह से बेलगाम और निडर होकर रिश्वतखोरी में लिप्त हो गया है कई मामलों में प्रभारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लग चुका हैं, लेकिन इतने आरोपों और शिकायतों के बाद भी अभी तक सैय्यद सरावां चौकी प्रभारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
आपको बता दें कि सैय्यद सरावां के कूड़ापुर गांव कि रहने वाली महिला आयसा बेगम ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से गांव में स्थित एक मकान के निर्माण को लेकर उसका गांव के ही रहने वाले एक दबंग व्यक्ति से विवाद चल रहा है, जब भी वह अपना मकान निर्माण कराने जाती है उक्त दबंग पुलिस से सांठगांठ बनाकर पुलिस द्वारा उसका मकान गिरवा देता है इसी बात का फायदा उठाकर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र यादव ने पीड़ित महिला से 20000 रुपए की मांग किया, महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज के रुपए मांगने के बाद महिला ने उसे 20000 दे दिया, इस पर चौकी इंचार्ज ने भरोसा दिया कि जाओ अपना घर बनवाओ कोई पुलिस कर्मी चौकी, थाना से तुम्हारे घर पर नहीं जाएगा, चौकी प्रभारी के दिलासे के बाद जब महिला ने निर्माण कार्य कराना शुरू कराया तो फिर बिना किसी राजस्व आदेश के, बगैर किसी राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी को लिए चौकी इंचार्ज मय दल-बल के साथ मौके पर आ धमके और तोड़फोड़ करते हुए महिला का निर्माणाधीन मकान गिराने लगे, यह देखकर जब महिला और उसके पति महबूब आलम ने विरोध किया तो महिला के पति और रिश्तेदारों को थाना में ले जाकर बैठा दिया, बात ना बिगड़ जाए इसे देखते हुए थाना पुलिस ने महिला के पति को शांतिभंग में चालान बना दिया ।
महिला का कहना है कि जिस व्यक्ति से उसका मकान का विवाद चल रहा है, वह दबंग और सांठगांठ बनाने में माहिर है, उसने पुलिस से सांठगांठ बना लिया है पुलिस उससे मिलकर महिला को परेशान और प्रताड़ित कर रही है, उसका मकान जबरन तोड़वा कर दबंगों के हाथ में दिलाना चाहती है, पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments