Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रमुख सचिव, नोडल अधिकारी ने गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों तथा टीडी पडिला गांव का किया निरीक्षण, साफ-सफाई तथा छिड़काव आदि के कार्यों में तेजी लाये जाने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, समन्वय तथा पशुपालन विभाग, नोडल अधिकारी प्रयागराज श्री सुधीर गर्ग ने शनिवार को गोविन्दपुर क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है उन्होंने वहां हो रहे एण्टी लार्वा के छिड़काव के बारे में नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता करते हुए पूछा कि इसमें क्या-क्या मिलाते है तथा अपने सामने किये जा रहे छिड़काव की स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने कालोनियों में जहां डेंगू के मरीज मिले है, उनके घर जाकर वार्ता की तथा क्या-क्या दवाईयां दी जा रही है, उसके बारे में जाना। नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कराये जा रहे कूड़ा कलेक्शन के बारे में जानकारी लेते हुए कूड़े का कलेक्शन कैसे करते है। सूखा अथवा गीला का तथा अन्तिम रूप में इसका डिस्पोजल कैसे करते है। प्रत्येक दिन में कितना कूड़ा जनरेट किया जाता है, इत्यादि की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों से ली तथा सलाह दिया कि महिलाओं के जागरूकता के लिए महिलाओं को भी एनजीओ के द्वारा रखा जाये, ताकि घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर सके। तत्पश्चात वहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दी जा रही दवाओं की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि जन-जागरूकता कार्यक्रम, पम्पलेटों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने घरों में लगाये गये कूलरों की निरंतर साफ-सफाई तथा पानी को निरंतर बदलते रहने के लिए कहा है। प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर पर रखे गये स्टाक, स्टाॅक रजिस्टर आदि चेक किया कि कितने लोगो को दवा दी गयी है उन्होंने नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जल-जमाव न होने पाये तथा निरंतर साफ-सफाई व छिड़काव का कार्य सुनिश्चित किया जाये, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर नगर आयुक्त श्री रत्नप्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित नगर निगम की टीमों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें उपस्थित रही, तत्पश्चात टीडी पडिला गांव पहुुंचकर साफ-सफाई, राशन वितरण, स्कूलों में बच्चों के नामांकन सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया, राशन वितरण के बारे में जन सामान्य से पूछे जाने पर बताया गया कि निर्धारित मात्रा में राशन समय से प्राप्त हो जाता है, साफ-सफाई की व्यवस्था भी अच्छी पायी गयी, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments