Ticker

6/recent/ticker-posts

नोडल अधिकारी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में नोडल अधिकारी ने अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता बनाये रखने के दिये निर्देश।प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, समन्वय तथा पशुपालन विभाग, नोडल अधिकारी प्रयागराज श्री सुधीर गर्ग शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, जल निगम, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है, नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में बेड एवं दवाईयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहें, उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को गांव में निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था कराते रहने के निर्देश दिये है साथ ही साथ उन्होंने नगर निगम को भी शहरी क्षेत्रों में भी निरंतर सफाई की व्यवस्था कराते रहने के लिए कहा है, उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना का छिड़काव का नियमित रूप से कराये जाने के लिए कहा है उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपायों के बारे में भी जन जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाते रहने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि जहां पर बाढ़ आयी थी, उन क्षेत्रों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित रहे, कहीं भी जल जमाव न होने पाये, आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए राशन वितरण कार्यक्रम की संतोषजनक स्थिति पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की, इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments