रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक हुई, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, प्रयागराज ने जनपद में गठित केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत गठित कृषक उत्पादक संगठनों के क्रियाकलापों की जानकारी दी, बैठक में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी ने केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत गठित कृषक उत्पादक संगठनों के विषय में विस्तृत चर्चा की एवं अपने सुझाव दिए और उम्मीद किया की आने वाले समय में यह कृषक उत्पादक संगठन किसानों के जीवन में एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी और किसानों को इससे भरपूर लाभ एवं आय में वृद्धि होगी यही योजना का उद्देश्य भी है, बैठक में उपनिदेशक कृषि ने कृषक उत्पादक संगठनों के विषय में सभा को अवगत कराया और बताया कि यह किसानों के लिए कितना हितकर है बैठक में केंद्र सरकार द्वारा गठित कृषि क्षेत्र में अवस्थापना के विकास हेतु गठित कृषि अवस्थापना निधि विषय पर भी चर्चा हुई यह बताया गया कि इस कृषि अवस्थापना निधि का मुख्य उद्देश्य कृषि सेक्टर में पोस्ट हार्वेस्ट स्थापना का योजनाबद्ध तरीके से विकास करना है जिससे कि कृषकों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन हो सके विषय पर भी चर्चा हुई, कृषि अवस्थापना निधि हेतु, जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति के गठन के विषय पर भी चर्चा हुई, बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उद्यान अधिकारी एवं अधिकारीगण तथा सीबीबीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments