रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों का विवरण देते हुये चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने नगर के पीडब्लूडी सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जो विकाश साढ़े चार साल में किये गये हैं वो बीते सत्तर साल में नहीं हुये थे, पूर्ववर्ती विधायकों द्वारा विधानसभा क्षेत्र का ध्यान ना देने के कारण चरखारी क्षेत्र विकाश की दौड़ में पिछड़ गया था 2017 में विधायक बनने के साथ विकाश की धारा क्षेत्र में तेजी से बही 2008 से अपूर्ण अर्जुन सहायक परियोजना को पूर्ण कराकर विधानसभा क्षेत्र की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचित कराया 168 गाँवों में परियोजना से पेयजल की व्यवस्था करायी, विधानसभा क्षेत्र में चरखारी, कुलपहाड़ में 1.5 करोड़ की लागत से कान्हा गौशाला,जबकि अन्य 6 वृहद गौशालायें 256 सडकें, 9 संपर्क मार्ग, 5 पावर हाउस,13 पानी की टंकी, 14 करोड़ से कुलपहाड़ में पालीटेक्निक, सुगिरा में इंटर कालेज, पर्यटन के लिये टोला तालाब वन पार्क में80 लाख रुपये पास, मदारन देवी रोड़ के लिये 50 लाख पास, जैतपुर के ऐतिहासिक धौंसा मंदिर का सुंदरीकरण, गोवर्धननाथजू मेला प्रांगण की वाउंड्रीवाल निर्माण, डिजिटल पुस्तकालय, पं दीनदयाल उधान पार्क, चरखारी के 108 श्रीकृष्ण मंदिरों का सुंदरीकरण कार्य, कोरोना काल में विधायक निधि से 60 लाख दवा, मशीनों के लिये, सीएचसी चरखारी, कुलपहाड़, पीएचसी जैतपुर को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी गयी, प्रधानमंत्रीं के निर्देश पर विधानसभा के गौरहारी गाँव को गोद लेकर 1.60 करोड़ की राशि से गाँव के विकाश कार्य कराकर अतिपिछड़े गौरहारी गाँव को बुंदेलखंड़ का सबसे आदर्श गाँव बनाया गया, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण की आवाज उठाते हुये कहा कि अलग राज्य बनने से बुंदेलखंड की गरीबी, पलायन की समस्या दूर होगी राज्य बनने के पाँच साल बाद ही देश के विकशित प्रदेशों में से एक बुंदेलखंड़ होगा, इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा,विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह, रजनीश गुप्ता, युवराज सेंगर, नारायण घोष, जोली खरे, प्रदीप पंसारी, मानवेन्द्र सिंह आदि रहे ।
0 Comments