रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महगांव में बस्ती के बीच से एक नाले का निर्माण कराया गया था जो इन दिनों पूरी तरह से गंदगी से पटा हुआ है, नाले में सटी गंदगी बजबजा रही है, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत में संक्रमित बीमारियों में इजाफा हो रहा है वहीं मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है, साथी लगातार हो रही बारिश का पानी नाले से निकल नहीं पा रहा है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है, ग्रामीणों का कहना है कि नाले से पानी ना निकलने की वजह से कई गरीबों के कच्चे मकान फिर कर जमीदोज हो गए हैं, कई बार इस बात की शिकायत मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव के रहने वाले शमून अहमद जाफरी, दिनेश कुमार, संजय, मोहम्मद हुसैन ने ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक और ग्राम सचिव शिरीष मिश्रा से लेकर ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों तक किया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कदम जिम्मेदारों ने नहीं उठाया है, जबकि हर वर्ष साफ सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान, सचिव और ब्लाक के जिम्मेदार लोग लाखों रुपए सरकारी धन को डकार जाते हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी सालों से नहीं आया है नाले के साथ साथ ग्राम पंचायत की सड़कों के किनारे बनी नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं जिससे चारों ह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियों का पानी रोड पर बहता रहता है, ग्राम पंचायत में साफ सफाई ना होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है ।
0 Comments