रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देहमाफी गांव में दबंगों ने एक ही कुनबे के 6 लोगों को मारपीट कर लहुलुहान दिया, बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग पक्ष ने बाहर से अपने कुछ लोगों को बुलाकर पूरे कुनबे को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया इस मारपीट में 6 लोगों को गंभीर चोटे आई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देहमाफी गांव में शनिवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया, मुन्नू पुत्र राम खेलावन ने थाना पुरामुफ्ती में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों से बकरी, भैंस को लेकर उसके परिवार का मामूली विवाद हो गया, जिसके बाद उत्तेजित दबंगों ने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर उनके पूरे परिवार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा दिया, दबंगों की मारपीट से उसके परिवार के 6 सदस्यों के सर में गंभीर चोटें आई हैं ।
घटना से 1 दिन पहले बात विवाद हुआ था जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना पुरामुफ्ती ने किया था, आरोप है कि पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी, यहां तक की सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, जिसके बाद दूसरे दिन पीड़ित के परिवार का एक सदस्य मंदर रेलवे फाटक की तरफ गया था जिसे अकेला पाकर दबंगों ने मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया, बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों को भी दबंगों ने बाहर से लोगों को बुलाकर जमकर मारा पीटा है, घटना के बाद पीड़ित सभी घायलों को लेकर स्थानीय थाना पुरामुफ्ती पहुंचा, पीड़ित के अनुसार पुलिस मामले में उदासीनता का परिचय दे रही है, वहीं आरोप है कि विपक्षियों से सांठगांठ बनाकर धन उगाही में लगी हुई है, पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments