ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पूरामुफ्ती चौराहे से लेकर चायल तक जाने वाली रोड पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है हर कदम पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें बारिश के चलते घुटनों तक पानी भर गया है इस रोड पर वाहनों एवं पैदल यात्रियों का चलना दूभर हो रहा है, रोड पर चलते समय हर घड़ी कोई न कोई दुर्घटना वाहन चालकों में होती रहती है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
मादपुर गांव के रहने वाले समाजसेवी प्रीतम पटेल, रामचंद्र, राम सिंह, सुभाष कुमार, अनिल कुमार आदि ने बताया कि कई बार सड़क संबंधित शिकायत जिम्मेदार कार्यालयों तक पहुंचाया गया लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है ।
0 Comments