Ticker

6/recent/ticker-posts

पावन गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क हुई गड्ढे में तब्दील, एक राहगीर साइकिल से गिरकर हुआ घायल...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 


प्रयागराज : जनपद में भारी बारिश के कारण सड़कें अधिकतर खराब हो गई है भगवतपुर ब्लाक के पावन गाँव में बनी पीडब्ल्यूडी की रोड भी गड्ढों में तबदील हो गई है, सड़कों पर पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों को आने-जाने में होती है, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सोमवार को एक राहगीर व्यक्ति साइकिल से जाते हुए उसी रोड पर गिर गया, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को कंधे पर लादकर हॉस्पिटल ले गए, ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों की समस्याओं को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी को पांच बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया लेकिन इस सड़क का गढ़़्ढा मुक्त नहीं कराया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बहुत ज्यादा फैल गया है, ग्रामीणों ने बताया कि ये भाजपा सरकार में कोई काम ठीक तरह से नहीं होता है, जिससे गरीब असहाय जनता सरकार से त्रस्त हो चुकी है शिकायतकर्ता हरिश्चन्द्र यादव, मानसिंह यादव, अरविन्द पासी, फूलचंद्र कुशवाहा, श्याम लाल कुशवाहा, श्याम त्रिपाठी, अमन कुमार साहू आदि लोगों ने किया था शिकायत पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है जिससे पावन के दलित बस्ती में ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका है ।

Post a Comment

0 Comments