Ticker

6/recent/ticker-posts

जनका गांव के समीप रोड किनारे खुलेआम वनमाफियाओं ने काट डाला विशाल हरा पेड़, वन विभाग की मिली भगत...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में वन विभाग के मनमानी रवैये से इलाके में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने दिनहाड़े पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गाँव के समीप कई मोटे फलदार हरे पेड़ को काट कर धराशायी कर दिए, स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों समेत इलाकाई पुलिस को सूचना दिया लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्यवाही नहीं कर किया है, माफिया पीकप गाड़ी में हरे पेड़ की लकड़ी को लादकर बड़े इत्मिनान से फरार हो गए, मौजूदा सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रखे है एक तरफ पौधा तो रोपित किए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इलाके में लकड़ी माफिया वन विभाग के कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम हरे पेड़ काट रहे हैं ताजा मामला जनका रोड का है, पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव के बाहर रोड किनारे लकड़ी माफियाओं ने एक हरे विशालकाय फलदार पेड़ को काटकर गिरा दिए, इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत वन विभाग के कर्मियों से किया, लेकिन जब घंटों कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा तो लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ 100 नम्बर डायल पुलिस को सूचना दिया, लकड़ी माफिया हरे पेड़ के कई खंड खंड करके पीकर, डीसीएम में लादकर चले गए, लेकिन कोई भी जिम्मेदार पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा सका, अब ऐसे में गांव के लोग वन कर्मियों और पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है, काफी अर्से से पुरामुफ्ती इलाके में लकड़ी माफिया सक्रिय है, पुलिस और वन विभाग की मिली भगत के चलते वन माफिया खुलेआम पेड़ों को काट रहे है ।

Post a Comment

0 Comments