Ticker

6/recent/ticker-posts

चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अस्पताल में वार्डो का किया निरिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं को और करायेगें बेहतर...

रिपोर्ट-इरशाद हुसैन


महोबा : जनपद में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अस्पताल मे वार्डो का निरिक्षण किया, जहाँ आइसोलेशन बेड भी देखे, विधायक ने कहा कि आइसोलेशन की व्यवस्था हैलट और मेडिकल में होती थी जो आज हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में है तथा मरीजों को भी विधायक ने फल वितरण करते हुए मरीजों का हाल चाल जाना वही बताया कि अस्पताल में जल्द डाक्टरों की नियुक्ति होगी, इस मौके पर विधायक निजी सचिव उदित राजपूत, कैलाश ताम्रपर्णी, युवराज सिंह, डाक्टर आनन्द राजपूत, जौली खरे, पंकज त्रिपाठी आलोक सिंह,तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समेत भाजपा के लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments