रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 43 शिकायत प्रार्थना पत्र आये जिसमें मौके पर विकास खण्ड, राजस्व, बैक, क्रषि विभाग सहित मोके पर 08 प्रार्थना पत्रो का मोके पर निस्तारण हुआ विकास खंड, डूडा 05-05 शिकायत आई, पुलिस 04, राजस्व 17, क्रषि, बैक से 02-02 प्रार्थना पत्र, चकबन्दी -03, पीडब्लूडी पुर्ति, सिचाई, जल निगम, नगर पालिका से सम्बंधित 01-01 प्रार्थना पत्र आये इस मौके पर सीडीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र, वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र कुमार जेन, उप पशु चिकित्सा शिकारी हेमलता शर्मा, कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पाण्डेय, खरेला थाने, नगरपालिका ईओकेके सोनकर, तहसील दार परसराम पटेल सहित जिला स्थर के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे ।
0 Comments