रिपोर्ट- शुभम यादव
कौशाम्बी : सराय अकिल थाना के अंतर्गत कुरा के पास अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत। मां गंभीर रूप से घायल। छेकवा निवासी चिरंजीलाल का बेटा सुरजीत अपनी मां को लेकर अपने रिश्तेदारी पेरई पेरवा जा रहा था। तभी कूरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। जिससे सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मां राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, ग्रामीणों ने हादसा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस। सुरजीत कुमार की मां को सराय अकिल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वही सुरजीत कुमार उम्र 18 वर्ष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह चौबे का कहना है, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल परिवार की ओर से तहरीर दी गई मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।
0 Comments