Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों का हौसला बुलंद गोमती से चोर उठा ले गए हजारों का सामान...

रिपोर्ट- राजकुमार


कौशाम्बी : थाना पिपरी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस गश्त बाद भी चोर सक्रिय, पिपरी कोतवाली के मोहम्मदपुर गाँव निवासी झुरई पुत्र शिवसरन इनकी निजामपुर पुरैनी गाँव के पास चाय, पान की दुकान है !जिसके परिवार का जीवन यापन चलता है, आराजक तत्व के लोगो ने बीती रात गोमती में सेंध कर हजारों का सामान उठा ले गए है। पीड़ित ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायती पत्र देते हुए बताया,पुलिस जांच में जुटी।



Post a Comment

0 Comments