रिपोर्ट- सोमराज वर्मा
प्रयागराज : केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की योगी सरकार मजदूर तबके के लोगों के लिए रोजगार की गारंटी देने के लिए मनरेगा के तहत ग्राम सभा में कच्चे काम करवाने का निर्देश दिया है। लेकिन सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद भी मनरेगा मजदूरों को रोजगार की गारंटी नहीं मिल पा रही है। अपना मुनाफा देखते हुए जिम्मेदार ग्राम प्रधान जेसीबी मशीन द्वारा काम करा कर मजदूरों का हक मारने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज जनपद के भगवतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जलालपुर घोसी का है।जहां मनरेगा मजदूरों ने अपने ही ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि नाले की खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया और उसका भुगतान भी अपने करीबियों के खाते में करवा लिया गया। जिसे लेकर मनरेगा मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि ग्राम प्रधान जिलाजीत ने हाकिम सिंह के खेत से लखनपुर के सरहद तक* नाला खुदाई का कार्य रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से करवाया गया। उक्त जानकारी जब मनरेगा मजदूरों को मिली तो वह ग्राम प्रधान को घेर लिए तो ग्राम प्रधान ने पल्ला झाड़ते हुए जानकारी ना होने का हवाला दिया। मजदूरों का कहना है कि लगातार तीन महीने से ग्राम प्रधान से कार्य मांगा जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान काम न होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं | मनरेगा मजदूरों ने इस कार्य की शिकायत आला अधिकारियों से करने का फैसला किया है। अब देखना यह होगा कि खंड विकास अधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं।दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं यह तो समय ही बताएगा।
0 Comments